Posts

Showing posts from April, 2022

देश भक्ति कविता

Image
गाज़ीपुर टुडे न्यूज   धर्मदेश हित शीश जिसने कटाए,  ए पूछा गया तो यही वह बताएं,  कि मरने में मुझको मजा आ रहा है।  गुरु गोविंद के बच्चे फतेह सिंह और जोरावर की,  कहानी जानती दुनिया  वो शेरे दिल दिलावर की, पकड़ सरहिंद मेरे जिस समय लाए गए दोनों,  उन्हें तलवार और कुरान दिखलाएं गए दोनो,  किए जब वह नहीं मंजूर इस इस्लाम को भाई,  तो वह जीते ही दीवारों में चुनवाए गए दोनों,  जब गर्दन तक ईटों की दीवारें आई,  तो बच्चों से काजी कहा यूं सुनाई,  अगर तुम मुसलमान बन जाओ दोनों,  अभी मौत से तेरी कर दुं रिहाई,  तो उस वक्त बच्चों ने हंसकर कहा है,  कि मरने में मुझको मजा आ रहा है।  धर्म व देश की खातिर बंदा वीर बैरागी,  रहा साधु मगर तलवार लेकर बन गया बागी,  पकड़ धोखे से जब वह सामने सुल्तान के आया,  सजा-ए-मौत कि उसको फर्रूखसियर ने फरमाया,  तो पहले गई आंखें उसकी निकाली,  फिर नाखूनों में उसकी खपचाली डाली,  लगे लाल लोहे से उसको जलाने,  तो बैरागी बंदा लगा मुस्कुराने, उसे देख हंसते ये पूछा किसी ने, क्या त...

उत्तर प्रदेश में हुआ छात्रवृत्ति घोटाला अब नहीं आएगी छात्रों की छात्रवृत्ति

Image
गाज़ीपुर टुडे न्यूज  उन सभी छात्रों के लिए दुख भरी खबर जो छात्रवृत्ति के सहारे अपनी पढ़ाई लिखाई करते थे। अब उन्हें छात्रवृत्ति के बगैर पढ़ाई लिखाई करनी पड़ेगी या अपनी पढ़ाई लिखाई छोड़नी पड़ेगी।  जी हां आपको बता दें कि हाल ही में विभाग सभी छात्रों की छात्रवृत्ति स्टेटस को बदल दिया और धन ना होने के अभाव में छात्रवृत्ति कैंसिल कर दिया। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिरकार छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर छात्रों के आगे की पढ़ाई कैसी होगी? फिजूलखर्ची करने के लिए सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है लेकिन छात्रों की पढ़ाई रोकने के लिए तरह-तरह के तरीके हैं। जनता से टैक्स वसूल कर अपने खजाने भरे जा रहे हैं लेकिन छात्रवृत्ति देने के नाम पर धन का अभाव दिखा करके पल्ला झाड़ लिया जा रहा है। बड़ा सवाल ये है कि क्या इस घोटाले में केवल विभाग का हाथ है या सरकार का भी? क्या सरकार  विभाग के अधिकारियों के घरों और उनकी नौकरी पर भी बुलडोजर चलाएगी जो छात्रों की भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं?  एक तरफ जहां सरकार छात्रों की नाम पर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं वहीं उनके विभाग के कर्मचारी पूरी तरह से लीपापोत...

एक्साइज इन्स्पेक्टर बनकर किया जिले का नाम रोशन

Image
गाज़ीपुर टुडे न्यूज (करण्डा-चोचकपुर) जिले के होनहार छात्र शुभम सिंह पुत्र श्री विजय बहादुर सिंह एवं पौत्र श्री सत्य प्रकाश सिंह ग्राम एवं पोस्ट - चोचकपुर,ज़िला -गाजीपुर ने SSC CGL 2019 के तहत एक्साइज इंस्पेक्टर पद पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है।शुभम बर्तमान मे SSC CGL 2018 के तहत चयनित होकर इनकम टैक्स मे बतौर सहायक लेखाधिकारी ट्रेनिंग कर रहे है बीते शुक्रवार को जारी किये गए 2019 के रिजल्ट मे 646 रैंक पाकर शुभम के एक्साइज इंस्पेक्टर पद पर चयनित होने पर पूरे क्षेत्र मे ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।शुभम की इन्टरमीडिएट तक कि शिक्षा आदर्श इंटर कॉलेज महुवाबाग एवं B.Sc.की पढ़ाई P.G.COLLEGE गाजीपुर से हुयी है। शुभम के परिवार पर कुछ नज़र --- गाँव चोचकपुर के किसान का कार्य करने वाले सत्य प्रकाश सिंह के सभी घर के सभी सदस्य गाँव के रामलीला में पद और पात्र अभिनय करते आये हैं, वर्तमान में शुभम के पिता रामलीला समिति के अध्यक्ष भी है। शुभम अपने तीन बहनों में सबसे छोटा हैं! इनके चाचा तेज बहादुर सिंह अध्यापक के पद पर नियुक्त अपनी सेवा दे रहे हैं!

धूमधाम से मनी रामनवमी लोगों ने करी भगवान राम की पूजा अर्चना

Image
गाज़ीपुर टुडे न्यूज   पूरे देश में रामनवमी की धूम देखने को मिली। जगह-जगह मंदिर पर भक्तों ने पूजा अर्चना करते हुए देश व प्रदेश की खुशहाली की मंगल कामनाएं करी। थाना क्षेत्र करण्डा के नारायणपुर गांव में भी जबरदस्त तरीके से रामनवमी मनाई गई। नवरात्रि का आखरी दिन होने के नाते भगवान राम के साथ-साथ मां दुर्गा का भी पूजन किया गया। नारायणपुर निवासी समाजसेवी युवक लालू यादव ने कहा कि रामनवमी भगवान राम के आदर्शों को याद करने और उन्हें अपने जीवन पर लागू करने का एक पावन अवसर है। हमारा जीवन अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते हुए इन शाश्वत मूल्यों से दिशा-निर्देशित होता है। आइए स्वयं को उस पथ पर चलने के लिए समर्पित करें, जो भगवान राम ने दिखाया था।