धूमधाम से मनी रामनवमी लोगों ने करी भगवान राम की पूजा अर्चना
गाज़ीपुर टुडे न्यूज
पूरे देश में रामनवमी की धूम देखने को मिली। जगह-जगह मंदिर पर भक्तों ने पूजा अर्चना करते हुए देश व प्रदेश की खुशहाली की मंगल कामनाएं करी। थाना क्षेत्र करण्डा के नारायणपुर गांव में भी जबरदस्त तरीके से रामनवमी मनाई गई। नवरात्रि का आखरी दिन होने के नाते भगवान राम के साथ-साथ मां दुर्गा का भी पूजन किया गया। नारायणपुर निवासी समाजसेवी युवक लालू यादव ने कहा कि रामनवमी भगवान राम के आदर्शों को याद करने और उन्हें अपने जीवन पर लागू करने का एक पावन अवसर है। हमारा जीवन अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते हुए इन शाश्वत मूल्यों से दिशा-निर्देशित होता है। आइए स्वयं को उस पथ पर चलने के लिए समर्पित करें, जो भगवान राम ने दिखाया था।
Comments
Post a Comment
Fallow please