एक्साइज इन्स्पेक्टर बनकर किया जिले का नाम रोशन

गाज़ीपुर टुडे न्यूज


(करण्डा-चोचकपुर)
जिले के होनहार छात्र शुभम सिंह पुत्र श्री विजय बहादुर सिंह एवं पौत्र श्री सत्य प्रकाश सिंह ग्राम एवं पोस्ट - चोचकपुर,ज़िला -गाजीपुर ने SSC CGL 2019 के तहत एक्साइज इंस्पेक्टर पद पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है।शुभम बर्तमान मे SSC CGL 2018 के तहत चयनित होकर इनकम टैक्स मे बतौर सहायक लेखाधिकारी ट्रेनिंग कर रहे है बीते शुक्रवार को जारी किये गए 2019 के रिजल्ट मे 646 रैंक पाकर शुभम के एक्साइज इंस्पेक्टर पद पर चयनित होने पर पूरे क्षेत्र मे ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।शुभम की इन्टरमीडिएट तक कि शिक्षा आदर्श इंटर कॉलेज महुवाबाग एवं B.Sc.की पढ़ाई P.G.COLLEGE गाजीपुर से हुयी है।
शुभम के परिवार पर कुछ नज़र
--- गाँव चोचकपुर के किसान का कार्य करने वाले सत्य प्रकाश सिंह के सभी घर के सभी सदस्य गाँव के रामलीला में पद और पात्र अभिनय करते आये हैं, वर्तमान में शुभम के पिता रामलीला समिति के अध्यक्ष भी है। शुभम अपने तीन बहनों में सबसे छोटा हैं! इनके चाचा तेज बहादुर सिंह अध्यापक के पद पर नियुक्त अपनी सेवा दे रहे हैं!

Comments

Popular posts from this blog

2 अक्टूबर से शुरू होगी चकिया की रामलीला

Exclusive रिपोर्ट | 2025 भारत-पाक युद्ध: क्या ट्रंप ने सच में युद्ध रुकवाया? सच्चाई चौंकाने वाली है

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, तैयारी की अधिसूचना जारी