Posts

Showing posts from March, 2022

होलिका बनकर तैयार, बच्चो ने किया आतिशबाजी की बौछार

Image
गाज़ीपुर टुडे न्यूज होलिका दहन के दिन को छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है। होलिका दहन के अगले दिन होली का त्योहार मनाया जाता है, जिसमें लोग एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाते हैं।  जिले के थाना क्षेत्र करंडा में भी पूरे उत्साह के साथ होलिका दहन किया जाएगा। जगह जगह पर पहले से होलिका बनाई गई है। हमारे संवादाता जब सबुआ के चकिया गांव पहुंचे तो लोगों ने बताया कि शुभ मुहूर्त के अनुसार इस बार भी होलिका दहन (जिसे ग्रामीण इलाकों में सम्मत के नाम से भी जाना जाता है) पूरे हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। होलिका दहन करने की तैयारी मे लगे ग्रामीणों मे से एक युवक आशीष पांडेय ने बताया कि हम लोग रेड़ के पौधे,गन्ने की पत्ती व पुआल मिला करके होलिका तैयार करते हैं। फिर इसके बाद शाम को शुभ मुहूर्त के अनुसार पूरे आतिशबाजी के साथ गांव के बगीचे में जाकर के होलिका दहन करते हैं। जिसमें बड़े बुजुर्ग एवं बच्चे शामिल होते है। उन्होने बताया कि यह अधर्म पर धर्म के विजय का प्रतीक है। इसलिए इसे होलिका दहन के रूप में मनाते हैं।

प्रशिक्षण के लिए जा रही EVM वाहन को रोककर सपाइयों ने काटा बवाल, DM ने कहा - फैलाई जा रही है अफवाह

Image
गाज़ीपुर टुडे न्यूज वाराणसी। पहड़िया मंडी में बने स्ट्रांग रूम के अलावा खाद्य गोदाम में बने स्टोरेज से EVM मशीने यूपी कालेज जाते समय सपा कार्यकर्ताओं ने रोककर जमकर बवाल काटा। वहीं इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार ये सभी ईवीएम मशीनों से चुनाव से सम्बन्ध नहीं है। सभी ईवीएम 10 मार्च को होने वाली मतगणना के लिए लगे कर्मियों को कल दी जाने वाले ट्रेनिंग के लिए यूपी कालेज जा रही थी जब इसे रोककर बवाल किया गया।  जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु EVM मंडी में स्थित अलग खाद्य गोदाम में बने स्टोरेज से UP कॉलेज जा रही थी जिसे कुछ राजनीतिक लोगों ने वाहन को रोक कर उसे चुनाव में प्रयुक्त EVM कह कर अफवाह फैलाई है। कल काउंटिंग ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की द्वितीय ट्रेनिंग है और हैंड्स ऑन ट्रेनिंग हेतु ये मशीन ट्रेनिंग में हमेशा प्रयुक्त होती हैं। जिलाधिकारी ने साफ़ किया कि जो EVM चुनाव में प्रयुक्त हुई थीं वे सब स्ट्रांग रूम में CRPF के कब्जे में सील बंद हैं और उसमें CCTV की निगरानी है जिसे सभी राजनीतिक दलों के लोग देख रहे हैं।