होलिका बनकर तैयार, बच्चो ने किया आतिशबाजी की बौछार




गाज़ीपुर टुडे न्यूज

होलिका दहन के दिन को छोटी होली के नाम से भी जाना जाता है। होलिका दहन के अगले दिन होली का त्योहार मनाया जाता है, जिसमें लोग एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाते हैं।
 जिले के थाना क्षेत्र करंडा में भी पूरे उत्साह के साथ होलिका दहन किया जाएगा। जगह जगह पर पहले से होलिका बनाई गई है। हमारे संवादाता जब सबुआ के चकिया गांव पहुंचे तो लोगों ने बताया कि शुभ मुहूर्त के अनुसार इस बार भी होलिका दहन (जिसे ग्रामीण इलाकों में सम्मत के नाम से भी जाना जाता है) पूरे हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। होलिका दहन करने की तैयारी मे लगे ग्रामीणों मे से एक युवक आशीष पांडेय ने बताया कि हम लोग रेड़ के पौधे,गन्ने की पत्ती व पुआल मिला करके होलिका तैयार करते हैं। फिर इसके बाद शाम को शुभ मुहूर्त के अनुसार पूरे आतिशबाजी के साथ गांव के बगीचे में जाकर के होलिका दहन करते हैं। जिसमें बड़े बुजुर्ग एवं बच्चे शामिल होते है। उन्होने बताया कि यह अधर्म पर धर्म के विजय का प्रतीक है। इसलिए इसे होलिका दहन के रूप में मनाते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

2 अक्टूबर से शुरू होगी चकिया की रामलीला

Exclusive रिपोर्ट | 2025 भारत-पाक युद्ध: क्या ट्रंप ने सच में युद्ध रुकवाया? सच्चाई चौंकाने वाली है

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, तैयारी की अधिसूचना जारी