Redmi K30s Ultra ने मचाया धमाल, 1 मिनट में बिके एक लाख फोन
Ghazipur today
Redmi K30s Ultra ने मचाया धमाल, 1 मिनट में बिके एक लाख फोन
Redmi K30s Ultra स्मार्टफोन ने बिक्री के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है। इस फ्लैगशिप फोन की 1 लाख यूनिट सिर्फ 1 मिनट में बिक गईं।
शाओमी के सब-ब्रैंड का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन Redmi K30S Ultra ने पहली ही सेल में रिकॉर्ड कायम कर दिया है। रेडमी के इस फोन ने एक मिनट में ही 1 लाख रेडमी के30एस अल्ट्रा स्मार्टफोन्स बेच डाले। सेल के तुरंत बाद शाओमी के वाइस प्रेजिडेंट और स्मार्टफोन डिपार्टमेंट के प्रेजिडेंट ज़ेंग शूझॉन्ग ने यह बयान जारी किया।
खबर और विज्ञापन के लिए दिये गये फेसबुक पेज गाज़ीपुर टुडे न्यूज़ के लिंक पर जाकर इनबॉक्स में मैसेज करें।
बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रेडमी के30एस बहुत पॉप्युलर नहीं है। लेकिन सेल के नए आंकड़े चौंकाने वाले हैं। अब शाओमी का कहना है कि यह हैंडसेट की मांग पूरी नहीं हो पा रही है। रेडमी के30एस अल्ट्रा स्मार्टफोन के नए स्टॉक को 4 नवंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
रेडमी के30 अल्ट्रा से तुलना करें तो रेडमी के30एस अल्ट्रा में 144 हर्ट्ज़ एलसीडी स्क्रीन दी गई है। इसमें 6.67 इंच फुल स्क्रीन फुल एचडी+ स्क्रीन है। हैंडसेट में 5000mAh बैटरी दी गई है। रेडमी का यह फोन MIUI 12 के साथ आता है। फोन में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं रियर पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी व 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी है।
पोस्टर से पता चलता है कि शाओमी स्टोर्स और कंपनी के ऑफिशल प्लैटफॉर्म JD.com, Tmall और Suning पर हुई सेल में रेडमी के30एस अल्ट्रा ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया। 1 नवंबर को Double Eleven सेल के पहले दिन रेडमी के30एस अल्ट्रा को 2,599 युआन की जगह छूट के साथ 2,299 युआन में उपलब्ध कराया गया था। बता दें कि स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर वाला यह सबसे कम दाम में आने वाला फ्लैगशिप फोन है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद! अगर अच्छा लगे तो हमारे ब्लॉग और फेसबुक पेज गाज़ीपुर टुडे न्यूज़ को फॉलो करना ना भूले।
Comments
Post a Comment
Fallow please