करन्डा थाना क्षेत्र के देवरहीया तालाब मे शव मिलने से सनसनी

Ghazipur today

करन्डा थाना क्षेत्र के देवरहीया तालाब मे शव मिलने से सनसनी
करंडा गाज़ीपुर


करन्डा थाना क्षेत्र के चकिया गांव में देवरहिया  बाबा के तालाब पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से  उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्रामीण सुबह-सुबह सड़क पर टहलने को निकले थे।



बता दें कि करंडा थाना क्षेत्र के सबुआ ग्राम पंचायत के चकिया गांव में देवरिया बाबा  के तालाब पर अज्ञात व्यक्ति (21-23वर्ष)का शव जो पानी में मिला पड़ा था।


जब ग्रामीण सुबह बगीचे में गए तो पानी में शव देखकर सन्न रह गए।    जिसके बाद  प्रशासन  को तत्काल सूचित कर दिया गया।

बाएं हाथ पर कुछ  मेहंदी के निशान मिले जिस पर आर लिखा हुआ था। गले पर भी काला निशान था।

Comments

Popular posts from this blog

2 अक्टूबर से शुरू होगी चकिया की रामलीला

Exclusive रिपोर्ट | 2025 भारत-पाक युद्ध: क्या ट्रंप ने सच में युद्ध रुकवाया? सच्चाई चौंकाने वाली है

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, तैयारी की अधिसूचना जारी