बुरी खबर-: वोटिंग खत्म होते ही तेजस्वी पर टूटा दु:खों का पहाड़, पिता लालू प्रसाद की हुई….

Ghazipur today


 

बुरी खबर-: वोटिंग खत्म होते ही तेजस्वी पर टूटा दु:खों का पहाड़, पिता लालू प्रसाद की हुई….


.बिहार में होने वाले विधानसभा चुना’वों के सभी च’रणों के मत’दान सम्पन्न हो चुके हैं. अब सभी उ’म्मीदवारों की कि’स्मत का फैस’ला 10 नवंबर को होगा। इस दिन बिहार चुना’व के परिणाम घोषित होंगे. शनिवार को आ’खिरी और तीसरे चरण के चुना’व भी स’म्पन्न हो गए हैं लेकिन रा’जद की मु’श्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं।


जा’नकारी के लिए बता दें राजद उम्मीद’वार स’रफरा’ज अ’हमद वोटिंग वाले दिन पार्टी के चुना’व चिन्ह लालटेन का स्टीकर लगाकर वोट डालने पहुंच गये, जिसके बाद पार्टी की मु’श्किलें बढ़ गयी हैं और चुना’व आ”योग ने उनपर कार्रवाई के निर्दे’श दिए हैं। 

वहीँ इसी बीच लालू याद’व को लेकर एक बड़ी खब’र आ रही है.बिहार में अंतिम चरण की वोटिंग के बाद रिम्स में इलाज करवा रहे लालू यादव की तबियत में अचानक से गिरा’वट आया है।
खबर और विज्ञापन के लिए दिये गये फेसबुक पेज  गाज़ीपुर टुडे न्यूज़ के लिंक पर जाकर इनबॉक्स में मैसेज करें।
डायबिटिज के मरीज होने के कारण उनके क्रियेटनीन लेवल में वृद्धि हुई है और उनकी हालत खराब हो गयी है।गौरतलब है कि रिम्स में लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा है कि डॉ. उमेश प्रसाद ने कहा है कि अगर उनके स्वास्थ्य में इस तरह की गिरावट होती रही तो उन्हें डायलिसिस की जरुरत पड़ सकती है। वहीँ डॉक्टरों के अनुसार ये भी बताया गया है कि लालू यादव की किडनी महज 25 फीसदी ही काम कर रही हैं. चिकित्सकों का ये भी मानना है कि उनके तबियत बिगड़ने के कारण उनका मानसिक तनाव भी है.
पूरी खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद! अगर अच्छा लगे तो हमारे ब्लॉग और फेसबुक पेज गाज़ीपुर टुडे न्यूज़ को फॉलो करना ना भूले।

Comments

Post a Comment

Fallow please

Popular posts from this blog

2 अक्टूबर से शुरू होगी चकिया की रामलीला

Exclusive रिपोर्ट | 2025 भारत-पाक युद्ध: क्या ट्रंप ने सच में युद्ध रुकवाया? सच्चाई चौंकाने वाली है

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, तैयारी की अधिसूचना जारी