प्रशासन ने ढहाकर गजल, मलवे में दिया बदल
Ghazipur today
ग़ाज़ीपुर: बाहुबली मुख्तार अंसारी के महुआबाग स्थित बहुचर्चित गजल होटल को प्रशासन के मौजूदगी में आज तड़के ढहा दिया गया ।
आप को बता दें कि 31 अक्टूबर के देर शाम एसडीएम ने होटल पर नोटिस चस्पा किया था और आज सुबह इसे प्रशासन की मौदगी में कार्यवाही शुरू कर दी गई ।
आप को बता दें की इस के लिए नगर पालिका को जेसीबी समेत मजदूरों को तैयार रहने का आदेश दिया था । ज्ञातव्य हो कि
गजल होटल के मास्टर प्लान के अनुसार अतिक्रमण पाए जाने पर एसडीएम सदर ने 8 अक्टूबर को निचली भूतल और ऊपरी भूतल को ध्वस्त करने का नोटिस देकर एक हप्ते का समय दिया था परंतु होटल मालिक हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया । हाइकोर्ट ने जिला अधिकारी के निचली अदालत में अर्जी पेश करने का आदेश दिया था ।
ये भी पढ़े।👇👇👇
करन्डा थाना क्षेत्र के देवरहीया तालाब मे शव मिलने से सनसनी
22 अक्टूबर 2020 को एसडीएम के फैसले को डीएम कोर्ट में चुनौती दी । डीएम के 8 सदस्यी टीम ने चुनौती को खारिज कर दिया था ।
मुख्तार और उन के सहयोगियों पर लगातार कार्यवाही से कहीं ना कहीं योगी सरकार यह साबित करने में लगी है कि उन की सरकार भ्रष्टरचरियों के खिलाफत की सरकार है । उस के बावजूद कहीं ना कही योगी सरकार के कमियों पर भी लोगो की नजर है अगर एक पत्ता टूटता है तो दूसरा निकलता भी है अब देखने की बात होगी कि आगामी चुनाव में भाजपा फतह हासिल किस तरह से करती है ।
Comments
Post a Comment
Fallow please