Posts

Showing posts from November, 2020

कोरोना टेस्ट को लेकर ग्राम प्रधान पति मनोज पांडेय ने की अपील.....

Image
Ghazipur today कैंप लगाकर किया गया कोरोना टेस्ट करन्डा ब्लाक की सबुआ ग्राम पंचायत के चकिया गांव में कैंप का आयोजन कर कोरोना टेस्ट किया गया। ग्राम प्रधान पति मनोज पांडेय ने बताया कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से लोगो को बचाने के लिए हर संभव कोशिश में लगी हुई है। जिस का साथ देने के लिए मैं और मेरी पूरी ग्राम पंचायत प्रतिबद्ध है। प्रधान पति ने ग्राम पंचायत के सभी सदस्य एवं ग्राम सभा के सभी सदस्यों से अपील किया की शासन एवं प्रशासन के निर्देशानुसार सभी लोग सामाजिक दूरी का पालन करें, अनावश्यक कहीं आना जाना ना करें। मास्क एवं सैनिटाइजर का बराबर प्रयोग करें।

जाने पंचायत चुनाव में आपके पंचायत की सिट का आरक्षण

Image
Ghazipur today   UP Panchayat Election 2021: इस बार बदल जाएगा ग्राम पंचायत का आरक्षण, यहां जानें किस ग्राम सभा की सीट किसके लिए होगी आरक्षित... UP Panchayat Election 2021: यूपी में पंचायत चुनाव की तैयारियां अब धीरे-धीरे जोर पकड़ते नजर आ रहा है. इधर, प्रशासनिक स्तर के साथ ही चुनाव लड़ने के दावेदार भी मैदान भी कूद पड़े हैं. वोटर लिस्ट पुनरीक्षण की घोषण होने के बाद अब गांवों में इस बात पर चर्चा हो रही है कि कौन सा गांव आरक्षित होगा और कौन सा नहीं. सबसे पहला गुणाभाग इस बात के लिए लगाया जा रहा है कि इस बार जो सीट जिस वर्ग के लिए आरक्षित है या अनारक्षित है, अब इस बार के चुनाव के लिए वह सीट किस वर्ग के लिए तय होगी. अभी दावेदार पूरा माहौल इस लिए भी नहीं बना पा रहे हैं, क्योंकि उन्हें यह नहीं मालूम कि इस वक्त जो सीट जिस वर्ग के लिए आरक्षित या अनारक्षित है, आगामी चुनाव में वह सीट किस वर्ग के लिए तय होगी. वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव में सीटों का आरक्षण नए सिरे से हुआ था. यह मानकर नए सिरे से आरक्षण हुआ कि 2010 के चुनाव में आरक्षण पूरा हो चुका है, इसलिए अब नए सिरे से आरक्षण किया जाना चाहिए. जानका...

घाटों पर नहीं होगी छठ पूजा यदि..........

Image
घाटों पर नहीं होगी छठ पूजा यदि नहीं करेंगे गाइडलाइंस का पालन   कोविड-19 गाइडलाइंस: बिना मास्क के छठ पूजा के लिए घाटों पर नहीं मिलेगी एंट्री गाजीपुर:  छठ पर्व की शुरूआत कल से हो चुकी है और आज शाम को व्रत करने वाली महिलाएं और पुरूष डूबते हुये सूर्य को अर्घ्य देंगे। जिला प्रशासन ने हिदायत दी है कि बिना मास्क कोई भी पूजा घाट पर नहीं जाये। बिना मास्क जाने वालों को पुलिस रोक देगी।  लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह कोरोना गाइड लाइन का पालन करें। उचित दूरी बना कर रहें और मास्क अवश्य लगाएं। -------   हो सके तो घर से ही करें छठ पूजा : जिलाधिकारी : शासन ने कोरोना संकट को देखते हुए छठ पूजा के लिए गाइडलाइन जारी की है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए गये हैं। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने निर्देश दिया कि कि 20 व 21 नवंबर को मनाए जाने वाले छठ के पर्व के अवसर पर महिलाओं को प्रेरित किया जाए कि वे इस पर्व को यथासंभव घर पर ही मनाएं अथवा घर के निकट ही मनाएं। खबर और विज्ञापन के लिए दिये गये फेसबुक पेज   गाज़ीपुर टुडे न्यूज़  के लिंक पर जाकर इनबॉक्स में मैसेज करें...

यूपी में लेखपालों के खाली पदों पर भर्ती को लेकर योगी सरकार ने दिया ये आदेश

Image
यूपी में लेखपालों के खाली पदों पर भर्ती को लेकर योगी सरकार ने दिया ये आदेश Ghazipur today उत्तर प्रदेश के चार मंडलों आगरा, सहारनपुर, मेरठ और बरेली के मंडलायुक्त लेखपालों के खाली पदों पर भर्ती में रोड़ा बने हुए हैं। राजस्व परिषद के अध्यक्ष दीपक त्रिवेदी ने मंडलायुक्तों की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। उन्होंने दो दिन के अंदर संबंधित मंडलायुक्तों से अपने हस्ताक्षर से लेखपाल के खाली पदों पर भर्ती संबंधी प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है। राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंडलायुक्तों को निर्देश दिया है कि लेखपाल भर्ती के लिए आरक्षण के संबंध में समय-समय पर जारी अधिनियमों व नियमों के आधार पर स्वयं परीक्षण करते हुए खाली पदों का ब्योरा एकत्र कराएंगे। इसके आधार पर तीन सालों वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 तक के रिक्त पदों का त्रुटिरहित प्रस्ताव दो दिनों के अंदर उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही डीएम कानपुर नगर को निर्देश दिया गया है कि कनिष्ठ सहायक भर्ती के लिए उनके द्वारा अभी तक प्रस्ताव उपलब्ध नहीं कराया गया है। यह अत्यंत आपत्तिजनक है। इसलिए तुरंत कनिष्ठ सहायक के रिक्त पदों...

मौनी बाबा सेवादल अध्यक्ष एवं करंडा ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी संतोष पांडेय ने डाला छठ की दी शुभकामनाएं

Image
Ghazipur today   मौनी बाबा सेवादल अध्यक्ष एवं करंडा ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी संतोष पांडेय ने डाला छठ की दी शुभकामनाएं। करंडा/ गाज़ीपुर एक तरफ जहां लोग डाला छठ की तैयारियों में जोर शोर से लगे हुए हैं। तो वही मौनी बाबा सेवा दल के अध्यक्ष एवं करंडा से ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी संतोष पांडेय ने सभी भक्तों को सोशल मीडिया के माध्यम से डाला छठ के शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी जनमानस से अपील है कि कोरना काल अभी चल रहा है। अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। अतः आप सभी भक्त गण शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए डाला छठ का आयोजन करें। सेवादल अध्यक्ष ने यह भी कहा कि यदि संभव हो तो डाला छठ का आयोजन घर पर ही करें। जिससे कि इस वैश्विक महामारी से घर परिवार एवं क्षेत्र को बचाया जा सके। बिना मास की उम्र सैनिटाइजर के आयोजन में भाग ना लें तथा 2 गज की दूरी बनाए रखें। जिससे आपका भी भला हो और आपके परिवार का भी। बता दें कि यह वही मौनी बाबा सेवा दल के अध्यक्ष संतोष पांडेय हैं जो कि गरीबों के मसीहा, मजलुमो के भाई व किसानों की बेटा कहे जाते हैं। आए दिन समाज को एक नई...

सरकार के झूठे दावों से किसान परेशान सरकारी एजेंसियों पर नहीं बिक रहा धान

Image
Ghazipur today सरकार के झूठे दावों से किसान परेशान, सरकारी एजेंसियों पर नहीं बिक रहा धान गाज़ीपुर टुडे न्यूज़ जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रही है। उनके अधिकारी और कर्मचारी सरकार की छवि को धूमिल करने का हर संभव कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि प्रदेश की योगी सरकार कह रही है कि पिछले 1 महीने से किसानों के धान सरकारी केंद्रों पर खरीदे जा रहे हैं। जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है। जिले के करंडा ब्लॉक के सौरम ध्यान केंद्र क्रय केंद्र पर अब तक धान की खरीद शुरू नहीं हो सकी। जिससे किसान काफी परेशान हैं। कुछ किसान तो ऐसे हैं कि धान की खरीद नहीं की जाएगी तो उन की गेहूं की बुवाई भी संभव नहीं है। आढ़ती लोग ₹1000 से ₹1200  रुपए प्रति क्विंटल धान लेने की बात कर रहे हैं। अगर किसान सरकारी रेट पर धान नहीं बेचता है तो उसे जबरदस्त घाटे का सामना करना पड़ रहा है। जबकि सरकारी क्रय केंद्रों पर ₹1868 प्रति क्विंटल का मूल्य निर्धारित किया गया है। लेकिन धान की खरीद अब तक शुरू ना होने की वजह से किसान खून के आंसू रो रहे हैं। ऐसे में समझ नहीं आ रहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ...

ब्राह्मण जन सेवा मंच का किया जाएगा भव्य आयोजन- प्रदीप चतुर्वेदी

Image
Ghazipur today   ब्राह्मण जन सेवा मंच का किया जाएगा भव्य आयोजन- प्रदीप चतुर्वेदी गाज़ीपुर टुडे न्यूज़ पिछले 5 वर्षों से संचालित ब्राह्मण जन सेवा मंच का 5वा स्थापना दिवस 22 नवंबर दिन रविवार को गाजीपुर लंका मैदान में किया जाना सुनिश्चित है। मंच के संयोजक प्रदीप चतुर्वेदी जी के द्वारा गाज़ीपुर टुडे न्यूज़ से फोन कॉल पर बात हुई।  खबर और विज्ञापन के लिए दिये गये फेसबुक पेज   गाज़ीपुर टुडे न्यूज़  के लिंक पर जाकर इनबॉक्स में मैसेज करें। जिसमें उन्होंने बताया कि ब्राह्मण जन सेवा मंच प्रतिवर्ष 22 नवंबर को स्थापना दिवस का आयोजन करता है। इस बार बहुत ही भव्य तरीके से आयोजन किया जाएगा। जिसमें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामतेज पांडेय, एस पी पांडेय पूर्व अध्यक्ष इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, नागेंद्र पांडेय वरिष्ठ भाजपा नेता बलिया, गिरधारी बाबा (गुड्डू) जिला पंचायत सदस्य, अनिल पांडेय जिला पंचायत सदस्य दुल्लहपुर, राजकुमार पांडेय प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य करन्डा तथा अन्य और भी सदस्यों का आगमन सुनिश्चित है। उन्होंने यह भी कहा कि आयोजन में ब्राह्मण समाज की एकता अखंडता को लेक...