घाटों पर नहीं होगी छठ पूजा यदि..........
घाटों पर नहीं होगी छठ पूजा यदि नहीं करेंगे गाइडलाइंस का पालन
कोविड-19 गाइडलाइंस: बिना मास्क के छठ पूजा के लिए घाटों पर नहीं मिलेगी एंट्री
गाजीपुर: छठ पर्व की शुरूआत कल से हो चुकी है और आज शाम को व्रत करने वाली महिलाएं और पुरूष डूबते हुये सूर्य को अर्घ्य देंगे। जिला प्रशासन ने हिदायत दी है कि बिना मास्क कोई भी पूजा घाट पर नहीं जाये। बिना मास्क जाने वालों को पुलिस रोक देगी। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह कोरोना गाइड लाइन का पालन करें। उचित दूरी बना कर रहें और मास्क अवश्य लगाएं। -------
हो सके तो घर से ही करें छठ पूजा : जिलाधिकारी
: शासन ने कोरोना संकट को देखते हुए छठ पूजा के लिए गाइडलाइन जारी की है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए गये हैं। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने निर्देश दिया कि कि 20 व 21 नवंबर को मनाए जाने वाले छठ के पर्व के अवसर पर महिलाओं को प्रेरित किया जाए कि वे इस पर्व को यथासंभव घर पर ही मनाएं अथवा घर के निकट ही मनाएं।
इसके अलावा घाटों के किनारे पारंपरिक स्थानों पर अर्घ्य दिए जाने के समुचित प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। पूजन स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन किए जाने, सभी कार्यक्रमों में दो गज की दूरी व मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने कहा है कि किसी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिग के निर्देशों का पालन कराए जाने का दायित्व भी कार्यक्रम के आयोजक का होगा। शारीरिक दूरी बनाकर करें छठ पूजा। जिलाधिकारी ने कहा कि पूजा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और मास्क लगाना जरूरी होगा। बिना मास्क के पूजा स्थल पर जाने की अनुमति नहीं होगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद! अगर अच्छा लगे तो हमारे ब्लॉग और फेसबुक पेज गाज़ीपुर टुडे न्यूज़ को फॉलो करना ना भूले।
Comments
Post a Comment
Fallow please