Posts

Showing posts from August, 2025

भारत पर अमेरिकी टैरिफ: क्या यह दबाव है या भारत की बढ़ती ताकत का संकेत?

Image
गाज़ीपुर टुडे न्यूज गाज़ीपुर, 1 अगस्त 2025 — अमेरिका के दोबारा राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत समेत कुछ देशों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। खास बात यह रही कि ट्रंप ने भारत का नाम लेकर कहा कि “भारत ने ट्रेड डील में लचीलापन नहीं दिखाया, इसलिए टैरिफ बढ़ाना पड़ा।” यह बयान वैश्विक राजनीति में हलचल मचाने वाला साबित हुआ। लेकिन क्या वाकई भारत ने अमेरिका के दबाव में आकर झुकने से मना कर दिया? या फिर यह भारत की बढ़ती ताक़त और स्वतंत्र विदेश नीति की गवाही है? 🔥 ट्रंप का दावा: भारत-पाक युद्ध रोका! लेकिन सच्चाई कुछ और… ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध उन्हीं ने रुकवाया था। लेकिन सच्चाई यह है कि भारत ने किसी भी विदेशी दबाव को खारिज किया , और पूरे क्षेत्र में सख्त राजनयिक रणनीति के साथ काम किया। अगर भारत वाकई अमेरिका के दबाव में होता, तो टैरिफ का दंड क्यों झेलता? इससे यह साफ है कि ट्रंप की बातों में राजनीतिक ड्रामा ज़्यादा है, सच्चाई कम। 🌍 भारत की वैश्विक भूमिका: न क्वॉड छोड़ता, न ब्रिक्स को नजरअंदाज़ करता आज भारत की विदेश नीति कि...