EVM को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विपक्ष.....

EVM को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विपक्ष के पास क्या है विकल्प गाज़ीपुर टुडे न्यूज EVM के बवाल को सुप्रीम कोर्ट ने हमेशा के लिए खत्म कर दिया? EVM-VVPAT Case: भारत में जब से ईवीएम का इस्तेमाल होना शुरू हुआ है, तब से उस पर सवालिया निशान भी लगते रहे हैं. इस बार सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि चुनाव ईवीएम से ही होंगे. EVM के बवाल को सुप्रीम कोर्ट ने हमेशा के लिए खत्म कर दिया? सुप्रीम कोर्ट ईवीएम और वीवीपैट मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया Supreme Court On EVM-VVPAT Case: लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वीवीपैट को लेकर सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है, उससे ईवीएम पर सवाल उठने भले ही कम हों न हों, लेकिन एक बात तो तय है कि अब भारत में चुनाव का वर्तमान और भविष्य तो ईवीएम ही है, जिसपर सवाल उठाने से पहले कई बार सोचना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की बेंच ने जो फैसला दिया है, वो हर चुनाव में इस्तेमाल हो रहे ईवीएम की जरूरत पर एक मुहर की तरह है, जिसका फिलहाल कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है. हमेशा उठे हैं ईवीएम पर...