आखिर वोट क्यों डालें ?

गाज़ीपुर टुडे न्यूज दोस्तों मै आशीष पांडेय और आज चर्चा करेंगे हम लोकसभा चुनाव को लेकर। दोस्तों 2024 का लोकसभा चुनाव बहुत ही नजदीक आ गया है। आचार संहिता भी लग गयी है और चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है लेकिन हर बार की बात इस बार भी हम लोग चुनाव के अर्थ और महत्व से दूर होते जा रहे हैं। चुनाव का असल मायने में अर्थ क्या है ? चुनाव का अर्थ है कि दो या दो से अधिक व्यक्तियों अर्थात हजारों, लाखों, करोड़ों के बीच उस व्यक्ति का चुनाव करना (जिस उद्देश्य चुनाव हो रहा है) उसके काबिल हो लेकिन आज के समय में काबिलियत की परिभाषा जातिवाद, धर्मवाद, परिवारवाद, क्षेत्रवाद और भाषावाद तक सिमट कर रह गई है और आरोप प्रत्यारोप के दौर में किसी भी नेता या पार्टी को लेकर कुछ प्रतिक्रिया देना भी चुनौतियों से कम नहीं है। असल में चुनाव जिस मुद्दे को लेकर हो रहा है वह मुद्दा कहां है? यह भी कटु सत्य है कि कुछ ऐसे मुद्दे थे जो सामान्य जनमानस के लिए जरूरी थे। जैसे बिजली, पानी, सड़क, रोटी और मकान। अब वह लगभग लगभग समाप्त हो चुके हैं। यूं कहें तो 90% लोगों तक दैनिक जीवन की चीज पहुंच गई ...