क्या आपके घरों के ऊपर उड़ता दिखा ड्रोन, तो जानें क्या है मामला

गाज़ीपुर टुडे न्यूज

क्या आपके घरों के ऊपर उड़ता दिखा ड्रोन, तो जानें क्या है मामला

करण्डा-चोचकपुर:-

क्षेत्र के चकिया  गांव में शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे से स्वामित्व योजना के तहत गांवों में आबादी की भूमि का घरौनी तैयार करने के लिए सर्वे किया। क्षेत्र के कई अन्य गांवों का भी सर्वेक्षण किया गया।

 


संवाददाता, करण्डा(गाजीपुर) : क्षेत्र के चकिया गांव में शुक्रवार को राजस्व विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरे से स्वामित्व योजना के तहत गांवों में आबादी की भूमि का घरौनी तैयार करने के लिए सर्वे किया। क्षेत्र के कई अन्य गांवों का भी सर्वेक्षण किया गया। ड्रोन कैमरे को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। घरौनी में संपत्ति के स्वामी का जिला, तहसील, ब्लाक, थाना, ग्राम पंचायत का नाम दर्ज होगा। प्रत्येक भूखंड का 13 अंकों का यूनिक आइडी नंबर भी इसमें अंकित किया जाएगा। सर्वे के दौरान ड्रोन कैमरे से इन गांवों के मकानों को कैमरे में कैद किया गया।

राजस्व व ड्रोन टीम ने 120 मीटर ऊपर से दो किलोमीटर की दूरी तक ड्रोन उड़ाकर सर्वे किया। मकान के ऊपर से उड़ रहे ड्रोन कैमरे को देखने के लिए गांवों के लोग घर के बाहर निकल आ रहे थे। 

ड्रोन कैमरे को संचालित करने वाले कर्मचारी उन्हीं रास्ते से गांवों में पहुंच कर सर्वे किए। ड्रोन कैमरा टीम ने बताया कि स्वामित्व योजना के तहत गांव की आबादी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दी जाने वाली घरौनी ग्रामीण आवासीय अभिलेख में उसकी आवासीय संपत्ति का पूरा ब्योरा दर्ज होगा। ग्रामीणों को घरौनी मुहैया कराने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाने के लिए शासन ने उत्तर प्रदेश आबादी सर्वेक्षण व अभिलेख संकलित कर रहा

Comments

Popular posts from this blog

2 अक्टूबर से शुरू होगी चकिया की रामलीला

Exclusive रिपोर्ट | 2025 भारत-पाक युद्ध: क्या ट्रंप ने सच में युद्ध रुकवाया? सच्चाई चौंकाने वाली है

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, तैयारी की अधिसूचना जारी