उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले, मुफ्त मिलेगा नमक चना और तेल

https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/ReportDistrictWise.aspx?val=MSMxOTU%3d


गाज़ीपुर टुडे न्यूज- प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारकों को दिसंबर महीने से, पूर्व निर्धारित राशन के साथ-साथ 1 लीटर सरसों का तेल, 1 किलो ग्राम, चना और 1 किलोग्राम आयोडाइड नमक मिलेगा। दिवाली के दिन सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा घोषणा करने के बाद आपूर्ति विभाग इसकी तैयारी में लग चुका है।

बता दें कि अबतक प्रदेश में 2 तरह के राशन कार्ड चलाए जाते हैं। जिसे अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के नाम से जाना जाता है। जिसमें पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति इकाई 5 किलोग्राम (3 किलोग्राम गेहूं व 2 किलोग्राम चावल) मुहैया कराया जाता था तथा अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति राशन कार्ड 35 किलो राशन उपलब्ध कराया जाता था। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद प्रदेश में मान्य दोनों तरह के राशन कार्डो पर प्रति राशन कार्ड 1 किलोग्राम चना, 1 किलो ग्राम नमक और 1 किलोग्राम सरसो या रिफाइंड का तेल कार्ड धारकों को कोटेदार द्वारा दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी गाजीपुर ने बताया कि जिले के सभी कोटेदारों को इन सभी वस्तुओं में पारदर्शिता के साथ वितरण करने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा इस घोषणा के बाद कार्ड धारक बहुत ही प्रसन्न हैं।

Comments

Popular posts from this blog

2 अक्टूबर से शुरू होगी चकिया की रामलीला

Exclusive रिपोर्ट | 2025 भारत-पाक युद्ध: क्या ट्रंप ने सच में युद्ध रुकवाया? सच्चाई चौंकाने वाली है

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, तैयारी की अधिसूचना जारी