करन्डा प्रथम से जिला पंचायत सदस्य के लिए संतोष सिंह ने रैली निकालकर मांगा जनता का समर्थन

पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के लिए ताल ठोक रहे हैं संतोष सिंह उर्फ (मनोज) ने रैली निकालकर करन्डा प्रथम की जनता से समर्थन की मांग की। रैली में काफी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने उन्हें जीत का आश्वासन भी दिया।  बता दें कि संतोष सिंह एक समाजसेवी व्यक्ति हैं जो गरीबों और मजदूरों के दुख सुख में हमेशा उनके साथ रहते हैं क्षेत्र में चर्चित व्यक्ति और पूर्व छात्र नेता होने के नाते ग्रामीणों के निवेदन पर इस बार करना प्रथम से जिला पंचायत सदस्य के लिए दावेदारी पेश किए हुए हैं। जिसके उपलक्ष में करन्डा की जनता से समर्थन मांगने के लिए एक रैली का आयोजन किया जिसमें काफी भीड़ जुटी। उसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों का आभार व्यक्त किया और लिखा कि-
 
 मेरा संघर्ष, आपका साथ
मिलकर करें विकास की बात ... 


आज मेरे लिए एक हर्ष का विषय है कि मेरे प्यारे क्षेत्रवासियों और साथियों दोस्तों व छोटे भाइयों का प्रेम तथा बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद बना रहा उसी कड़ी मे आज मेरे युवा साथियों द्वारा एक छोटी सी रैली का आयोजन किया गया था जिसमें करंडा प्रथम में आने वाले कुल 16 गांव जिनमें लालनपुर, मुडवल, ढेलवा, आकुसपुर, कुसुम्हीकला, सौरम, श्रीगंज उर्फ नंदगंज, पहुंची उर्फ मदनही,परमेठ, माहेपुर, सकरा मानिकपुर कला, बक्सा, सिसौड़ा,  बासाबान्ध, सबुआ आदि गांव का भ्रमण किया गया सभी साथियों दोस्तों माताओं बहनों और पिता तुल्य बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद और प्रेम मिला, इसी कड़ी में कई धार्मिक स्थलों पर इस सृष्टि के रचयिता ईश्वर के आशीर्वाद की प्राप्ति भी की गई और और इस महामारी के दौर में इस महामारी के संकट से पूरे क्षेत्र को दूर रखने के लिए ईश्वर का धन्यवाद किया गया वह इसी के साथ इसी तरह अपना आशीर्वाद बनाए रखने के लिए उस परमेश्वर से प्रार्थना की गई !! 


इस छोटी सी रैली को सफल बनाने इतना सारा प्रेम देने के लिए आप तमाम क्षेत्रवासियों दोस्तों और छोटे भाइयों का दिल की अनंत गहराइयों से धन्यवाद व आभार इस प्रेम और आशीर्वाद के लिए मैं संतोष सिंह उर्फ मनोज सिंह आप सभी का सदैव ऋणी रहूंगा।

आपका अपना जिला पंचायत प्रत्याशी-- करण्डा प्रथम संतोष कुमार सिंह उर्फ मनोज सिंह पुर्व छात्र नेता पीo जीo कॉलेज गाजीपुर।।

Comments

Popular posts from this blog

2 अक्टूबर से शुरू होगी चकिया की रामलीला

Exclusive रिपोर्ट | 2025 भारत-पाक युद्ध: क्या ट्रंप ने सच में युद्ध रुकवाया? सच्चाई चौंकाने वाली है

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, तैयारी की अधिसूचना जारी