Posts

Showing posts from February, 2021

करन्डा प्रथम से जिला पंचायत सदस्य के लिए संतोष सिंह ने रैली निकालकर मांगा जनता का समर्थन

Image
पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के लिए ताल ठोक रहे हैं संतोष सिंह उर्फ (मनोज) ने रैली निकालकर करन्डा प्रथम की जनता से समर्थन की मांग की। रैली में काफी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने उन्हें जीत का आश्वासन भी दिया।  बता दें कि संतोष सिंह एक समाजसेवी व्यक्ति हैं जो गरीबों और मजदूरों के दुख सुख में हमेशा उनके साथ रहते हैं क्षेत्र में चर्चित व्यक्ति और पूर्व छात्र नेता होने के नाते ग्रामीणों के निवेदन पर इस बार करना प्रथम से जिला पंचायत सदस्य के लिए दावेदारी पेश किए हुए हैं। जिसके उपलक्ष में करन्डा की जनता से समर्थन मांगने के लिए एक रैली का आयोजन किया जिसमें काफी भीड़ जुटी। उसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों का आभार व्यक्त किया और लिखा कि-    मेरा संघर्ष, आपका साथ मिलकर करें विकास की बात ...  आज मेरे लिए एक हर्ष का विषय है कि मेरे प्यारे क्षेत्रवासियों और साथियों दोस्तों व छोटे भाइयों का प्रेम तथा बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद बना रहा उसी कड़ी मे आज मेरे युवा साथियों द्वारा एक छोटी सी रैली का आयोजन किया गया था जिसमें करंडा प्रथम में आने वाले कुल 16 गांव जिनमें...