आखिर क्यों आ रहे हैं योगी के सचिव गाजीपुर, क्या है मामला ? जाने इस खबर में!
आखिर क्यों आ रहे हैं योगी के सचिव गाजीपुर, क्या है मामला ? जाने इस खबर में!
गाजीपुर। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा, लखनऊ द्वारा बताया गया कि आलोक टंडन, आई.आई. डी.सी, अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव, गृह व मुख्य कार्यपालक अधिकार, यूपीडा तथा आलोक कुमार अपर मुख्य सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास का पूर्वाचल एक्सप्रेसवे का भ्रमण कार्यक्रम हेतु दिनांक 07.11.2020 को दिन शनिवार 1ः30 बजे आजमगंढ़ से प्रस्थान कर जनपद गाजीपुर में 02ः05 बजे कैम्प आफिस, पूर्वाचल एक्सप्रेसवे, पैकेज-08 चैनेज 308+800 पर पहुचेगे, तत्पश्चात् 02ः05 से 03ः00 बजे तक एक्सप्रेसवे के पैकेज’8 का निरीक्षण व पैकेज 7 व 8 के निर्माण कार्यो की समीक्षा करेगे। समीक्षा के उपरान्त राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ को प्रस्थान करेगे।
यह भी पढ़ें👇👇👇👇
खबर और विज्ञापन के लिए दिये गये फेसबुक पेज गाज़ीपुर टुडे न्यूज़ के लिंक पर जाकर इनबॉक्स में मैसेज करें।
Comments
Post a Comment
Fallow please