परिवार के विरोध के बावजूद मलबे में बदल गया विजय मिश्रा का इमारत

Ghazipur today

 परिवार के विरोध के बावजूद मलबे में बदल गया विजय मिश्रा का इमारत




उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जो प्रदेश में माफियाओं एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है, उसके तहत भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के बाद कमिश्नर कोर्ट में रिट याचिका के खारिज होने के तुरंत बाद पीडीए के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ अल्लाहपुर पहुंचे और यहां करोड़ों रुपए की लागत से बने विजय मिश्रा के बंगले को ध्वस्त कर दिया गया।
बता दें कि विजय मिश्रा का यह बंगला उनकी पत्नी रामलली देवी और सास इंद्रकली देवी के नाम पर है। ध्वस्तीकरण की जब कार्रवाई की जा रही थी तो विजय मिश्रा की एमएलएसी पत्नी रामलली देवी भी वहां पहुंच गई थीं। साथ में अधिवक्ता बेटी रीमा पांडेय भी पहुंची हुई थीं। पीडीए की कार्रवाई को गलत करार देते हुए उन्होंने इसका खूब विरोध भी किया। उनका कहना था कि 2 मंजिला नक्शा इस बंगले का स्वीकृत है। हाई कोर्ट में कमिश्नर कोर्ट के विरुद्ध रिवीजन दाखिल करने के लिए मोहलत नहीं दिए जाने को लेकर भी विजय मिश्रा की पत्नी और बेटी ने बड़ा गुस्सा जताया।

कई वर्ष पहले गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत इस बंगले को कुर्क भी किया जा चुका था। यह बंगला पीडीए के स्वीकृत मानचित्र के विपरीत बना हुआ था। यही वजह रही कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से विधिक रूप से कार्रवाई करते हुए इसे ध्वस्त किए जाने को लेकर आदेश निर्गत कर दिया गया था। हाई कोर्ट में विजय मिश्रा ने इसे लेकर रिट याचिका दायर की थी, जो खारिज होने के बाद कमिश्नर कोर्ट में इनके द्वारा अपील की गई थी।विजय मिश्रा की अपील को मेरिट के आधार पर गुरुवार शाम 5 बजे जैसे ही कमिश्नर कोर्ट ने खारिज किया, इसके तुरंत बाद भारी पुलिस बल के साथ पीडीए के अधिकारी बंगले को ध्वस्त करने के लिए पहुंच गए। इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ भी जमा हो गई थी। जहां तक विजय मिश्रा की बात है, तो उनके विरुद्ध अब तक 76 से भी अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। आगरा की जेल में वे बंद चल रहे हैं

Comments

Popular posts from this blog

2 अक्टूबर से शुरू होगी चकिया की रामलीला

Exclusive रिपोर्ट | 2025 भारत-पाक युद्ध: क्या ट्रंप ने सच में युद्ध रुकवाया? सच्चाई चौंकाने वाली है

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, तैयारी की अधिसूचना जारी