सूर्य और चाँद ग्रहण क्यों और कैसे लगता है
सूर्य और चाँद ग्रहण क्यों और कैसे लगता है
सूर्य और चाँद ग्रहण क्यों और कैसे लगता है
आप ने सूर्य या चाँद ग्रहण लगते देखे या सुने जरूर होंगे आज मैं आप को बतलाऊंगा की सूर्य और चाँद ग्रहण कैसे और क्यों लगता है
image credit: space.rice.edu
आइए जानते है।
सूर्य ग्रहण
आप जानते होंगे की पृथ्वी हमारे सौर मंडल का एक ग्रह है और हम पृथ्वी पर रहते है पृथ्वी सूर्य के चारो और चक्कर लगाता है और चाँद पृथ्वी का चक्कर लगाता है
अगर आप इस के बारे में नहीं जानते है तो अगले पोस्ट में इसके बारे में बतलाऊंगा ।
Image sorce by www.slideshare.net
जब चाँद घूमते घूमते सूर्य और पृथ्वी के बिच में आजाता है तो वह सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक नहीं पहुँचने देता इस लिए
सूर्य का प्रकाश हम तक नहीं पहुँच पाता और सूर्य हमें दिखलायी नहीं देता इसे सूर्य ग्रहण कहते है इसे अंग्रेजी में ( Solar Eclipse ) कहते है
image sorce by en.wikipedia.org
यह अनेक प्रकार का होता है
( 1 ) पूरा सूर्य ग्रहण
अगर चाँद सूर्य किरणों को पूरी तरह रोक लेता है तो उसे पूरा सूर्य ग्रहण कहते है
( 2 ) कुंडलाकार सूर्य ग्रहण
अगर सूर्य की रौशनी एक ऋण की तरह दिखराइ देती है तो उसे कुंडलाकार सूर्य ग्रहण कहते है
( 3 ) आंशिक सूर्य ग्रहण
जब सूर्य का एक भाग छिप जाता है तो उसे आंशिक सूर्य ग्रहण कहते है
चंद्र ग्रहण
जब पृथ्वी सूर्य और चाँद के बिच आजाता है तो पृथ्वी सूर्य की किरणों को चाँद तक पहुंचे नहीं देता और चाँद हमें दिख लाई नहीं देता इसे चंद्र ग्रहण कहते है
image Credit: sites.middlebury.edu
यह अनेक प्रकार का होता है
( 1 ) पूरा चंद्र ग्रहण
अगर पृथ्वी सूर्य किरणों को पूरी तरह रोक लेता है तो उसे पूरा चंद्र ग्रहण कहते है
( 2 ) आंशिक चंद्र ग्रहण
जब चाँद का एक भाग छिप जाता है तो उसे आंशिक चंद्र ग्रहण कहते है
इस के बारे में आपका कोई भी सवाल हो तो कमेंट जरूर करे
Comments
Post a Comment
Fallow please