मौनी बाबा सेवा दल ने कराया हनुमान मंदिर का निर्माण

 मौनी बाबा सेवा दल ने कराया हनुमान मंदिर का निर्माण

गाजीपुर 





जिले के नारी पचदेवरा गांव में विगत कई  दिनों से बंद पड़े हनुमान मंदिर का निर्माण  कार्य मौनी बाबा सेवा दल के द्वारा पूर्ण हो गया।
बता दें कि जिले के नारी पचदेवरा गांव में हनुमान मंदिर के निर्माण का कार्य चल रहा था लेकिन कुछ दिनों से उसके छत ढलाई का कार्य रुका हुआ था। जिसकी सूचना ग्रामीणों के माध्यम से मौनी बाबा सेवा दल के अध्यक्ष संतोष पांडेय को  हुई तो उन्होंने तत्काल मंदिर निर्माण को पूर्ण कराने का  आश्वासन दिया और कुछ ही दिनों बाद मंदिर निर्माण को पूरा भी करा दिया।  मंदिर निर्माण का कार्य पूरा होते ही ग्रामीणों में हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया। लोगों ने मौनी बाबा सेवा दल और उनके अध्यक्ष श्री संतोष पांडेय को लाखों दुआएं देने लगे। संतोष पांडेय जब  मीडिया से मुखातिब हुए उन्होंने कहा कि उनका दृढ़ संकल्प है कि क्षेत्र में गरीब बच्चों को शिक्षा दिलाना, गरीब बच्चों की शादी कराना तथा मंदिरों का निर्माण कराने  के साथ-साथ गरीबों के आवास निर्माण कराना  उनका प्रथम लक्ष्य है और आगे भी ऐसा करते रहेंगे।


 बताते चलें कि  मौनी बाबा सेवा  दल वर्षों से सैकड़ों बच्चों को  निशुल्क शिक्षा दिलाने  और गरीब बच्चियों की शादी में  सहयोग करने के साथ-साथ मंदिरों का निर्माण कराना व गरीबों को आवास दिलाने का काम करता चला आ रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

2 अक्टूबर से शुरू होगी चकिया की रामलीला

Exclusive रिपोर्ट | 2025 भारत-पाक युद्ध: क्या ट्रंप ने सच में युद्ध रुकवाया? सच्चाई चौंकाने वाली है

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, तैयारी की अधिसूचना जारी