गंगा में तैरता मिला शव, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने निकलवाया बाहर .......चोचकपुर

〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓

Ghazipur today
 

गंगा में तैरता मिला शव, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने निकलवाया  बाहर

 
करन्डा/ गाज़ीपुर।

करण्डा थाना क्षेत्र के चोचकपुर गंगा घाट के पास सुबह के समय गंगा नदी में शव को तैरते देखा गया।तटवर्ती लोगों से मिली सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया।मृतक जिंस की पैण्ट व टी शर्ट पहने हुए था।लाश लगभग एक सप्ताह पुरानी प्रतीत होती है।


मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसका नाम साकेत सिंह(28) पुत्र जितेंद्र सिंह अशोक नगर,राबर्ट्सगंज,जिला सोनभद्र है।अन्य समान में मोबाईल, ड्राइविंग लाइसेंस और फोर व्हीलर की चाभी भी बरामद हुई है।पुलिस राबर्ट्सगंज थाना से सम्पर्क का प्रयास कर रही है।ताकि परिजनों द्वारा शव की पुष्ट शिनाख्त हो सके।

Comments

Popular posts from this blog

2 अक्टूबर से शुरू होगी चकिया की रामलीला

Exclusive रिपोर्ट | 2025 भारत-पाक युद्ध: क्या ट्रंप ने सच में युद्ध रुकवाया? सच्चाई चौंकाने वाली है

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, तैयारी की अधिसूचना जारी