गंगा में तैरता मिला शव, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने निकलवाया बाहर .......चोचकपुर
〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓〓
गंगा में तैरता मिला शव, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने निकलवाया बाहर
करन्डा/ गाज़ीपुर।
करण्डा थाना क्षेत्र के चोचकपुर गंगा घाट के पास सुबह के समय गंगा नदी में शव को तैरते देखा गया।तटवर्ती लोगों से मिली सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया।मृतक जिंस की पैण्ट व टी शर्ट पहने हुए था।लाश लगभग एक सप्ताह पुरानी प्रतीत होती है।
मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसका नाम साकेत सिंह(28) पुत्र जितेंद्र सिंह अशोक नगर,राबर्ट्सगंज,जिला सोनभद्र है।अन्य समान में मोबाईल, ड्राइविंग लाइसेंस और फोर व्हीलर की चाभी भी बरामद हुई है।पुलिस राबर्ट्सगंज थाना से सम्पर्क का प्रयास कर रही है।ताकि परिजनों द्वारा शव की पुष्ट शिनाख्त हो सके।
Comments
Post a Comment
Fallow please