भाजपा विधायक अलका राय ने प्रियंका वाड्रा से लगाई गुहार, मांगी मदद
भाजपा विधायक अलका राय ने प्रियंका वाड्रा से लगाई गुहार, मांगी मदद
गाज़ीपुर टुडे न्यूज़
जुर्म के खिलाफ आपकी आवाज
जिले के चर्चित कृष्णानंद राय हत्याकांड के मुख्य आरोपी विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ गाजीपुर से भाजपा विधायक व पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने प्रियंका वाड्रा को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई।
पत्र में अलका राय ने लिखा है कि पंजाब राज्य में आप की सरकार मुख्तार अंसारी को खुला संरक्षण दे रही है। उत्तर प्रदेश की तमाम अदालतों में मुख्तार अंसारी को तलब किया जा रहा है परंतु पंजाब सरकार उसे उत्तर प्रदेश भेजने को तैयार नहीं। हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर मुझे और मुझ जैसे सैकड़ों लोगों को इंसाफ से वंचित किया जा रहा है। अलका राय ने लेटर में यह भी लिखा है कि "आपके मन में थोड़ी भी संवेदना होगी तो आप न सिर्फ मेरे पत्र का जवाब देंगी बल्कि मुख्तार अंसारी को सजा दिलाने में मदद भी करेगी।" फिलहाल अलका राय के इस पत्र के वायरल होने पर सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है।
मालूम हो कि पिछले दिनों यूपी पुलिस मुख्तार अंसारी को अदालत में पेश करने के लिए लाने पंजाब गई थी, किंतु मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर बैरंग वापस लौटना पड़ा। वायरल हो रहे पत्र की पुष्टि करते हुए विधायक अलका राय ने बताया कि यह पत्र कल प्रियंका गांधी को भेजा गया है।
खबर और विज्ञापन के लिए दिये गये फेसबुक पेज गाज़ीपुर टुडे न्यूज़ के लिंक पर जाकर इनबॉक्स में मैसेज करें।
Comments
Post a Comment
Fallow please