सरकार खिला रही है खेल, रामलीला समितियां हुईं फेल
सरकार खिला रही है खेल, रामलीला समितियां हुईं फेल
गाजीपुर
जिले की सैकडों रामलीला समितियां प्रशासनिक आदेश न मिलने की स्थित में मंच पूजन कर रामलीला की औपचारिकता निभाएंगे। जिला प्रशासन और स्थानीय थानाध्यक्ष द्वारा रामलीला या दुर्गा पूजन के आयोजन की अनुमति न मिलने से सभी आयोजकों में निराशा और असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
प्रदेश सरकार का कोई स्पष्ट शासनादेश ना मिलने से रामलीला समिति के आयोजकों का कहना है कि रामलीला मंच को खाली और नवरात्रि में उदास न रखने के लिए रामलीला मंचन के वैकल्पिक रूप में प्रथम दिन मुकुट पूजा का आयोजन किया जाएगा और प्रतिदिन शाम को मंच की आरती और रामदरबार की तस्वीर लगाकर भजन कीर्तन किया जाएगा।
Comments
Post a Comment
Fallow please