शॉर्ट सर्किट की वजह से जला केबल, तो विभाग ने अवरूद्ध कर दी गांव के विद्युत आपूर्ति

 शॉर्ट सर्किट की वजह से जला  केबल, तो  विभाग ने अवरूद्ध कर  दी गांव के विद्युत आपूर्ति


 करंडा गाज़ीपुर




शॉर्ट सर्किट की वजह से जला  केबल, तो  विभाग ने अवरूद्ध कर  दी गांव के विद्युत आपूर्ति

 शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगकर एलएनटी की केबल जल जाने पर ग्रामीणों के द्वारा शिकायत किए जाने पर आए विद्युत कर्मियों ने गांव की सप्लाई को अवरुद्ध कर चले गए। जिससे पूरे गांव में रोष फैल गया। मामला करण्डा ब्लॉक के चकिया गांव का है। जहां पर 3 अक्टूबर को लगभग 1:00 बजे दोपहर के समय शॉर्ट सर्किट की वजह से  एलएनटी का केवल जल जाने की वजह से पूरे गांव की सप्लाई बाधित हो गई। जब इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई तो उनके कर्मियों ने आकर मरम्मत करने के बजाए गांव की विद्युत सप्लाई को ही और  और अवरुद्ध करके चले गए। रात भर पुरे गांव के लोग अंधेरे में रहे हैं। जिससे ग्रामीणों के अंदर रोष व्याप्त हो गया।

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी करी फर्क नहीं पड़ा।

Comments

Popular posts from this blog

2 अक्टूबर से शुरू होगी चकिया की रामलीला

Exclusive रिपोर्ट | 2025 भारत-पाक युद्ध: क्या ट्रंप ने सच में युद्ध रुकवाया? सच्चाई चौंकाने वाली है

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव का बजा बिगुल, तैयारी की अधिसूचना जारी