2 अक्टूबर से शुरू होगी चकिया की रामलीला

गाज़ीपुर टुडे न्यूज जनपद के थाना क्षेत्र करण्डा में रामलीला समिति चकिया द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली रामलीला की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसके संदर्भ में एक महीने पहले से ही अभ्यास का कार्यक्रम चालू है। युवा बुजुर्ग वह बच्चे काफी उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। समिति के अध्यक्ष यशवंत पांडेय ने बताया कि समिति का चुनाव भी हो चुका है जो की पिछले साल की तरह ही है। कोषाध्यक्ष- राधेश्याम पांडेय, उपाध्यक्ष राकेश पांडेय, प्रबंधक राजेश पांडेय, महामंत्री कृष्णानंद पांडेय (पिंटू), व्यास- शिव बच्चन पांडेय तथा शिव दास पांडेय को निर्वाचित किया गया है। रामलीला का कार्यक्रम पूर्व की भांति रामलीला मंच चकिया के माध्यम से ही किया जाएगा। हालांकि बारिश का मौसम होने की वजह से कार्यक्रम प्रभावित होने की संभावना है। जिसको ध्यान में रखते हुए बारिश से बचने के लिए संबंधित तैयारी पर भी विचार किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि रामलीला का कैलेंडर तैयार हो गया है जिसके अनुसार- 2 अक्टूबर- मुकुट पूजन तथा नारद मोह, 3 अक्टूबर- मातृ पितृ भक्त श्रवण कुमार तथा राम जन्म, 4 अक्टूबर- ताड़का व...