Amrit Bharat Station

Amrit Bharat Station: देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, पहले चरण में 508 का होगा आधुनिकीकरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत 6 अगस्त को 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इनमें बंगाल के 37 रेलवे स्टेशन होंगे। पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अमर प्रकाश द्विवेदी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय रेल आधुनिकीकरण की दिशा में गति से बढ़ रहा है। देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों को उत्कृष्ट यात्री सुविधाओं से लैस किया जाएगा। Amrit Bharat Station: देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, पहले चरण में 508 का होगा आधुनिकीकरण पीएम मोदी देश में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखेंगे।(फोटो सोर्स: जागरण) HIGHLIGHTS वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी रेलवे स्टेशनों को 'सिटी सेंटर' के रूप में विकसित किया जाएगा उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा स्टेशन को किया जाएगा नवीनीकरण अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में 1309 स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। पहले चरण में 508 स्टेशनों को श...