चकिया में सीसी सड़क का राज्य सहकारिता मंत्री संगीता बलवंत ने किया लोकार्पण
गाज़ीपुर टुडे न्यूज करन्डा गाजीपुर जनपद के थाना क्षेत्र करंडा के चकिया गांव में राज्य सहकारिता मंत्री संगीता बलवंत ने 11 लाख ₹90 हजार की लागत से बने सीसी सड़क का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश और जनपद दोनों ही विकास के पथ पर गतिशील हैं। साथ ही साथ 1 नारे के साथ कहा कि विकास किया है विकास करेंगे और जन जन का कल्याण करेंगे। उन्होंने बताया कि जो भी कार्य बचे हुए हैं उनका भी शिलान्यास व लोकार्पण आने वाले चुनाव के बाद तुरंत किया जाएगा। मौके पर मंत्री के प्रतिनिधि डॉ अवधेश सिंह, राजेश सिंह, इंद्रजीत पांडेय, दीपक सिंह, अमित सिंह, लेखा पांडेय, आत्मा पांडेय, रणजीत पांडेय, शिवजी पांडेय, युवराज पांडेय व आशीष पांडेय उपस्थित रहे उपस्थित रहे हैं।