Posts

Showing posts from October, 2021

करवा चौथ की खरीदारी को लेकर गर्म रहे बाजार

Image
गाज़ीपुर टुडे न्यूज जिले में करवा चौथ के व्रत को लेकर बाजारों में गर्माहट देखने को मिली। लोग इस त्यौहार की खरीदारी में लगे रहे। अखंड सौभाग्य और दांपत्य जीवन में सुख-समृद्धि व खुशहाली के लिए हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर शाम को पूजा करती हैं और पति के दीर्घायु  होने की प्रार्थना करती हैं। चांद दर्शन के बाद पति अपने हाथों से अपनी पत्नी को जल पिलाकर पत्नी का व्रत खुलवाता है। चैनल को शेयर सब्सक्राइब जरूर करें👇👇👇👇 MY GREAT INDIA करवा चौथ का इतिहास : बहुत-सी प्राचीन कथाओं के अनुसार करवा चौथ की परंपरा देवताओं के समय से चली आ रही है। माना जाता है कि एक बार देवताओं और दानवों में युद्ध शुरू हो गया और उस युद्ध में देवताओं की हार हो रही थी। ऐसे में देवता ब्रह्मदेव के पास गए और रक्षा की प्रार्थना की। ब्रह्मदेव ने कहा कि इस संकट से बचने के लिए सभी देवताओं की पत्नियों को अपने-अपने पतियों के लिए व्रत रखना चाहिए और सच्चे दिल से उनकी विजय के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। ब्रह्मदेव की बात मानकर सभी पत्नियों...