धूमधाम से मनाई गई नागपंचमी, अखाड़ों पर जमकर हुई कुश्ती

धूमधाम से मनाई गई नागपंचमी, अखाड़ों पर जमकर हुई कुश्ती करंडा गाज़ीपुर- नागपंचमी के पवित्र अवसर पर लोगों ने शिवालयों में जाकर नाग देवता को दूध लावा चढ़ाया। हिंदी पंचांग के अनुसार, नाग पंचमी का त्योहार हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस बार नागपंचमी 13 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को मनाई गयी। नाग पंचमी के दिन नागों और सर्पों के पूजन और संरक्षण करने का प्रावधान है। मान्यता है कि इस दिन नाग देवता के पूजन से न केवल सर्प भय से मुक्ति मिलती बल्कि फसल अच्छी होती है और घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहती। नाग पंचमी के दिन नाग देवता दूध और लावा चढ़ाने से प्रसन्न होते हैं। तो वही जगह जगह युवाओं ने अखाड़ों पर कुश्ती का आयोजन किया बच्चे बूढ़े सब ने दो-दो हाथ आजमाएं। यह परंपरा सदियो से चलती आ रही है। करण्डा के चकिया गांव में एक कुश्ती के आयोजन के दौरान आयोजकों ने बताया कि यह परंपरा हम वर्षों से चलाते आ रहे हैं। इससे पहले हमारे बुजुर्ग इस परंपरा का आयोजन करते थे। यह परंपरा आपसी सद्भाव और भाईचारा की परंपरा है। और कुश्ती हमारी पारंपरिक खेल है। कुश्ती के आयो...